युवाओं के लिए फरवरी का पूरा महीना किसी त्योहार से कम नहीं होता. 7 फरवरी से 14 फरवरी तक कोई न कोई खास दिन जरूर मनाया जाता है. आज 'रोज डे' है. अगर इस दिन आप गुलाबी निखार चाहती हैं तो ये टिप्स आपके काम आ सकते हैं. वहीं इसी के साथ जानें कैसे आप रोज डे पर अपने पार्टनर को खुश कर सकती हैं.
- गुलाबी निखार के लिए चेहरे पर सेब और पपीते का गूदा लगाएं. इससे चेहरे पर मौजूद अनचाहे दाग-धब्बों को दूर किया जा सकता है.
पत्नी से कभी ना कहें ये 5 बातें
- समय कम है तो झटपट निखार के लिए चेहरे पर नींबू, हल्दी और बेसन का पेस्ट लगाएं. चेहरा निखरा-निखरा नजर आएगा.
- त्वचा ऑयली है तो मुलतानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर लगाने से भी गुलाबी निखार मिलता है.
साइंस के मुताबिक, ये है शादी करने की सबसे सही उम्र
ऐसे करें पार्टनर को खुश
खूबसूरत दिखने के साथ रोज डे पर आप पार्टनर के साथ उनकी पसंद की जगह पर डिनर प्लान बनाएं. आपके साथ इस तरह तरह रोज डे सेलिब्रेशन को वो कभी नहीं भूलेंगे.
'शादी से बाहर का मेरा गुमनाम सा रिश्ता!'
- वहीं अगर आप अपने पार्टनर से दूर है तो आप उन्हें ऑनलाइन फूल भेज सकते हैं. इसके साथ ही आप पार्टनर के लिए एक प्यारा-सा तोफहा भेजें इससे पार्टनर को आपसे दूर होने का अहसास नहीं होगा.
- आप चाहें तो बुके को रोमांटिक म्यूजिक के साथ भी स्पैशल बना सकते है। आप पार्टनर के पसंद के गाने के साथ भी उन्हें रोज डे विश कर सकते हैं.
कॉमेंट्स
संबंधित ख़बरे
पत्नी से कभी ना कहें ये 5 बातें
'शादी से बाहर का मेरा गुमनाम सा रिश्ता!'
साइंस के मुताबिक, ये है शादी करने की सबसे सही उम्र