एक 12 साल की लड़की के अपने भाई को जन्म लेने में मदद करने की फोटो सोशल साइट पर वायरल हो गई है. इस लड़की का नाम जेसी ढेल्लापेना है और उसने मिसिसिप्पी के हॉस्पिटल में डॉक्टर के साथ अपनी मां की मदद की.
निक्की स्मिथ ने इससे जुड़ी फोटोज फेसबुक पर शेयर की. फोटोज को पिछले 5 दिन में करीब 3 लाख बार शेयर किया जा चुका है. फोटोज में दिखाया गया है कि बच्ची बाकायदा खास ड्रेस पहनी है और हाथों में ग्लोव्स भी. इसके बाद वह डॉक्टर के साथ मिलकर मां को डिलिवरी में मदद करती है.
इस दौरान लड़की के चेहरे पर रोने जैसे भाव भी आते हैं और आखिर में वह बच्चे को अपने गोद में ले लेती है. कई लोगों ने लड़की को सुपरस्टार करार दिया है और उससे जुड़ी खबरें इंटरनेशनल साइट पर सुर्खियां बटोर रही हैं. कई लोगों ने सोशल साइट पर लड़की को बेहद बहादुर बताया है.
कुछ लोगों का मानना है कि ऐसा करने की वजह से लड़की का अपने भाई के साथ एक खास बंधन हो गया है. कुछ लोगों ने इसे अविश्वसनीय करार दिया है.
कॉमेंट्स
संबंधित ख़बरे
मीरा की डिलिवरी कराने वाले डॉक्टर लापता, शाहिद ने की मदद की अपील
महिला ने फ्लाइट में दिया बच्ची को जन्म, क्रू ने की डिलिवरी में मदद