हैदराबाद के सांसद और AIMIM मुखिया असदुद्दीन ओवैसी को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में आने से रोकने की मांग को लेकर मंगलवार को भाजपा के युवा संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने प्रदर्शन किया. इस दौरान एक समाचार चैनल की टीम से छात्रों द्वारा कथित तौर पर मारपीट को लेकर AMU परिसर में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
अलीगढ़ के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छात्र संघ द्वारा मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम में AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को आमंत्रित किया गया था. इसके विरोध में ABVP के कुछ कार्यकर्ताओं ने AMU के फैज गेट के पास प्रदर्शन किया.
हालांकि ओवैसी इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. इसके बाद इस मामले पर हुआ विवाद खत्म होता नजर आया. मगर इसी बीच कार्यक्रम की कवरेज करने आए एक समाचार चैनल की टीम की कुछ छात्रों से उस वक्त बहस हो गई जब वह परिसर के अंदर के नजारे को शूट कर रही थी.
हालांकि यह दोनों ही मामले अलग-अलग थे लेकिन इनकी वजह से एएमयू परिसर में तनाव की स्थिति बन गई. एएमयू के एक प्रवक्ता ने बताया कि चैनल की टीम ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से लाइव कवरेज की इजाजत नहीं ली थी. जब कुछ स्टाफ कर्मियों ने टीम को टोका तो दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई, जिसमें कुछ छात्र भी शामिल रहे.
यूनिवर्सिटी प्रवक्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने वक्त रहते मामले में हस्तक्षेप किया जिसकी वजह से उसका जल्द ही पटाक्षेप हो गया. हालांकि समाचार चैनल की टीम के सदस्यों का आरोप है कि कुछ छात्रों ने उनके साथ मारपीट की और उनका कैमरा तोड़ दिया.
जानकारी के मुताबिक एएमयू प्रशासन और समाचार चैनल की टीम के सदस्यों ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायत की है. इस बीच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुछ सदस्यों ने भी थाने में शिकायत दी है कि विश्वविद्यालय के फैज गेट के पास उनसे मारपीट की गई और उनकी एक मोटरसाइकिल को जला दिया गया. एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया कि विभिन्न पक्षों द्वारा सिविल लाइंस थाने में कई शिकायतें दी गई हैं और पुलिस मामले की जांच करके मुकदमे दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी है.
(PTI से इनपुट के साथ)
कॉमेंट्स
संबंधित ख़बरे
ओवैसी का रामदेव पर पलटवार- हम अपनी मर्जी से मुसलमान बने हैं
ओवैसी की हेट स्पीच पर दिल्ली पुलिस को झटका, क्लोजर रिपोर्ट खारिज
राम मंदिर पर ओवैसी बोले- कोर्ट को धमका रही है मोदी सरकार
ओवैसी ने पूछा- अब तक कितने दलित या मुस्लिमों को मिला भारत रत्न?
गडकरी के बयान पर सियासी उबाल, ओवैसी बोले- दिखा रहे हैं आईना