• होम
  • Live TV
  • ख़बरें
  • जुर्म
  • मूवी मसाला
  • खेल
  • लाइफस्टाइल
  • रिलेशनशिप
  • गैजेट्स
  • Jobs
  • Tips
  • जनरल नॉलेज
  • सक्सेस स्टोरी
  • फोटो
  • वीडियो
  • धर्म
  • राज्यवार ख़बरें
  • ख़बरे ज़रा हटके
  • कारोबार
  • कार्यक्रम
AajTak
  • होम/
  • ख़बरें/
  • देश

राफेल पर पीयूष गोयल का पलटवार- गिनाए राहुल गांधी के '8 झूठ'

पत्रकार वार्ता में पीयूष गोयल (फोटो- Twitter)

अशोक सिंघल [Edited By: भारत सिंह]
नई दिल्ली, 12 October 2018, अपडेटेड 15:31 IST

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भारत और फ्रांस के बीच लड़ाकू विमान राफेल को लेकर हुई डील पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि राहुल गांधी ने फेक न्यूज के जरिए देश भर में झूठ फैलाने की कोशिश की.

गोयल ने कहा कि राहुल गांधी के झूठ का पर्दाफाश फ्रांस सरकार और राफेल बनाने वाली कंपनी के सीईओ ने कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल ने अब तक न तो अरुण जेटली, न रविशंकर प्रसाद और न ही निर्मला सीतारमण के आरोपों का जवाब दिया है.

उन्होंने कहा कि इस सरकार और पीएम मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर ध्यान दिया है और राफेल डील देश के हितों को ध्यान में रखकर ही की गई है.

गोयल ने कहा कि राहुल गांधी ने राफेल के बारे में देश से निम्नलिखित 8 झूठ बोले हैं-

1- राहुल ने इस सौदे में किसी प्राइवेट कंपनी को शामिल करने के लिए जिस फ्रेंच मीडिया संगठन की झूठी रिपोर्ट का हवाला दिया राफेल बनाने वाली कंपनी के सीईओ ने उस बात को नकार दिया है.

2- राहुल ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र किया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने राफेल की कीमत सार्वजनिक करने से इनकार किया और कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मामला है.

3- राहुल ने कहा कि इस मामले में एक अफसर का ट्रांसफर किया गया है, उसे हटाया गया है. यह भी झूठ है. उस अफसर को ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है.

4- फ्रांस सरकार और एक कंपनी के बीच Quid Pro Quo (किसी अहसान के बदले में फायदा पहुंचाना) की बात भी झूठी है. फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने भी इसे नकार दिया.

5- राहुल ने पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति पर मोदी के बारे में अनाप-शनाप शब्द कहने का आरोप लगाया, जो गलत साबित हुआ. देश के विपक्षी नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय नेता के बहाने से अपनी बात कही. इससे दोनों देशों के संबंध खराब हो सकते थे. यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि खराब करने वाला कदम था. आगे के दिनों के लिए भी अच्छी परंपरा नहीं है.

6- संसद में राहुल ने कहा कि वह खुद फ्रांसीसी राष्ट्रपति से मिले और पूछा कि क्या दोनों देशों के बीच कोई सीक्रेसी पैक्ट है. उनका यह दावा भी फ्रांसीसी राष्ट्रपति की ओर से ठुकरा दिया गया.

7- कांग्रेस अध्यक्ष ने राफेल की भी कई कीमतें बताईं. वह महज एक एयरक्राफ्ट और एक फुली लोडेड एयरक्राफ्ट की कीमतों की तुलना कर रहे हैं. यह तो आम की गुठली और आम के पूरे बाग की तुलना करने जैसा है.

8- राहुल का आठवां झूठ था कि कैबिनेट कमिटी ऑफ सिक्योरिटी को इस डील की जानकारी नहीं थी. ऐसा न कभी हुआ है और  हो सकता है. सरकारें हमेशा सारी प्रक्रियाओं को ध्यान में रखकर ही कोई डील करती हैं.

पीयूष गोयल ने कहा है कि राफेल डील पर फैलाए जा रहे राहुल गांधी के आठ झूठों का सच देश के सामने आ गया है. साफ है कि देश के लोगों की सहानुभूति उनके साथ नहीं है.

आपको बता दें कि गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील पर आठ सवाल पूछकर केंद्र सरकार को घेरा था. पीयूष गोयल ने इसी के जवाब में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. गोयल ने कहा, राहुल इसलिए झूठ बोल रहे हैं क्योंकि उनके पास मुद्दों की कमी है. लगातार झूठ बोलने से झूठ कभी सच नहीं हो जाता. राहुल गांधी राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रीय हित के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. पीयूष गोयल का कहना है कि मोदी गरीबों, वंचितों और पिछड़ों के लिए सरकार ने जो अच्छे काम किए हैं,  उसका राहुल गांधी और कांग्रेस के पास कोई जवाब नहीं है.

उन्होंने आरोप लगाया कि राफेल डील में कांग्रेस पार्टी संजय भंडारी को फायदा पहुंचाना चाहती थी, जो कि गांधी परिवार के नजदीकी हैं. जेपीसी की मांग पर पीयूष गोयल का कहना है कि यह बेबुनियाद मांग है. देश की जनता मोदी पर विश्वास करती है. इनके आरोपों से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. एमजे अकबर को लेकर पूछे गए सवालों पर पीयूष गोयल ने कोई जवाब नहीं दिया.

राहुल गांधी ने सरकार ये आठ सवाल पूछे थे-

1. फ्रांस में दस्तावेजों से खुलासा हुआ है कि राफेल डील में अंबानी जी को पार्टनर भारत सरकार ने बनवाया.

2. राफेल पर पहले फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने खुलासा किया था. अब राफेल के सीनियर एग्जीक्यूटिव ने खुलासा किया है. दोनों के खुलासे से साफ है कि पीएम मोदी ने अनिल अंबानी को कॉन्ट्रैक्ट दिलाया.

3. भ्रष्टाचार का इससे साफ मामला हो ही नहीं सकता.

4. प्रधानमंत्री मोदी जी अगर इस मामले पर जवाब नहीं दे रहे हैं तो इस्तीफा दें.

5. प्रधानमंत्री ने अनिल अंबानी को अनुभव न रहते हुए भी राफेल का ठेका दिलवाया. अनिल अंबानी जी 43 हजार करोड़  के कर्जे में हैं. ये सीधे तौर पर अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ का मुआवजा देने का मामला है.

6. मैंने संसद में प्रधानमंत्रीजी से राफेल पर सवाल पूछे तो उन्होंने आंख तक नहीं मिलाई. इस मामले की जेपीसी जांच क्यों नहीं कराते?

7. रक्षा मंत्री को फ्रांस में Dassault कंपनी जाना है इसलिए वे वहां के दौरे पर हैं.

8. पीएम अंबानी के पीएम हैं, देश के नहीं. उन्होंने अंबानीजी के चौकीदार की भूमिका निभाई है.

Prev मोदी के मंत्री बोले- मन्नान वानी के आतंकी बनने से AMU पर सवाल
Next कलर्स के शो में दिखेगा CRPF की महिला कमांडो का करतब

कॉमेंट्स

Loading...

संबंधित ख़बरे

  • पाटीदार समाज की बड़ी पहल, शहीद जवानों के लिए जुटाए 65 लाख

    पाटीदार समाज की बड़ी पहल, शहीद जवानों के लिए जुटाए 65 लाख

  • पुलवामा हमले के बाद स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर में बदलाव करेगी CRPF

    पुलवामा हमले के बाद स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर में बदलाव करेगी CRPF

  • अशोक गहलोत का गढ़ रहे जोधपुर में वापसी करेगी कांग्रेस?

    अशोक गहलोत का गढ़ रहे जोधपुर में वापसी करेगी कांग्रेस?

  • क्या अपने गढ़ झुंझुनू संसदीय सीट पर वापसी करेगी कांग्रेस?

    क्या अपने गढ़ झुंझुनू संसदीय सीट पर वापसी करेगी कांग्रेस?

  • एक क्लिक में पढ़िए 18 फरवरी की सभी बड़ी खबरें

    एक क्लिक में पढ़िए 18 फरवरी की सभी बड़ी खबरें

Close

राफेल पर पीयूष गोयल का पलटवार- गिनाए राहुल गांधी के '8 झूठ'

  • Facebook Share
  • Twitter Share
  • Google Plus
  • Send email to friend

Top Categories

  • होम
  • Live TV
  • ख़बरें
  • जुर्म
  • मूवी मसाला
  • खेल
  • लाइफस्टाइल
  • रिलेशनशिप
  • गैजेट्स
  • Jobs
  • Tips
  • जनरल नॉलेज
  • सक्सेस स्टोरी
  • फोटो
  • वीडियो
  • धर्म
  • राज्यवार ख़बरें
  • ख़बरे ज़रा हटके
  • कारोबार
  • कार्यक्रम

Copyright © Living media india Ltd

BREAKING
NEWS

No internet connection

Okay