अक्सर आपने लोगों को कहते हुए सुना होगा कि अगर घर साफ-सुंदर हो तो घर में रहने वालों का भी मूड अच्छा बना रहता है. घर की सजावट करने के लिए कई लोग मोटी रकम खर्च करते हैं. लेकिन अगर आप चाहें तो अपने घर के पुराने और बेकार सामान से भी घर को नया लुक दे सकते हैं.
आइए जानते हैं घर में खराब पड़े सामान से आप किस तरह अपने घर की सजावट कर सकते हैं-
पुरानी कांच की बोतलें-
पुरानी कांच की बोतलों को हम अक्सर फेंक देते हैं. लेकिन आप चाहें तो इनका इस्तेमाल घर सजाने के लिए भी कर सकते हैं. पुराने पड़े ऊन और फेवीकोल की मदद से आप इन बोतलों को नया रूप दे सकते हैं और इनका इस्तेमाल फ्लावर पॉट की तरह कर सकते हैं.
पुराने टायर-
गाड़ियों के पुराने टायर जब भी चेंज कराएं तो उन्हें कहीं फेंकने के बजाय अपने साथ घर लेते आएं. इसका इस्तेमाल आप अपने गार्डन को खूबसूरत बनाने के लिए कर सकते हैं. इन टायरों को गाढ़े और चटक रंगों से रंग दें और इनके बीच में मिट्टी भरकर इनमें फूलों वाले पौधे लगाएं. आप इन्हें कवर कराकर सोफे की तरह लॉबी या बैकयॉर्ड में भी रख सकते हैं.
पुराने बैग-
पुराने हो चुके बैग फेंके नहीं बल्कि इन्हें नया लुक देकर अपनी मनपसंद फोटो लगाकर दीवार पर सजाएं. आप चाहें तो इसे डेकोरेट करने के लिए आर्टिफिशियल फूलों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. आप चाहें तो ढेर सारे बैग लेकर इनकी मदद से वर्टिकल गार्डन भी तैयार कर सकते हैं.
पुरानी दराज-
अगर आपके घर में कोई पुरानी दराज है जो स्टोर रूप में बेकार पड़ी हुई उस बेकार दराज को बाहर निकालने का समय आ गया है. आप चाहें तो उसका इस्तेमाल कॉर्नर के रूप में कर सकते हैं. बेकार पड़े फूलदान और एंटीक चीजों को थोड़ा सा डेकोरेट करके आप इन्हें इन दराजों पर सजा सकते हैं.
कॉमेंट्स
संबंधित ख़बरे
Christmas 2018: ऐसे करें क्रिसमस पर अपने घर की सजावट
Diwali 2018: मिनटों में चमक जाएगा किचन, फॉलों करें ये टिप्स
इस दिवाली पर इन खूबसूरत चीजों से सजाएं अपना घर
दिवाली पर घर की सजावट करते समय इन बातों का रखें ध्यान...
पुरानी चीजों से सजाकर अपने घर को इस तरह दें नया लुक!